गुरुआस्था समाचार
बिलासपुर चकरभाठा हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार की देर रात भयानक सड़क हादसे की घटना सामने आई है।यह सड़क हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले की आंखे फटे की फटी रह गई।इस दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।
दर्दनाक हादसे में एक की मौत और तीन लोग घायल हो गए।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर चकरभाठा पुलिस टीम पहुंचकर घायलों को तत्काल उपचार हेतु सिम्स ले जाया गया।जहां पर डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार चकरभाठा निवासी पंकज छाबड़ा जैकी गेही और आकाश चांदनी इन तीनों संडे मानने के लिए बिलासपुर आए थे।जहां पर ये तीनों देर रात तक पार्टी मनाकर कर लगभग दो से तीन बजे के बीच वापस अपने घर चकरभाठा आ रहे थे कि अचानक इनकी इनोवा गाड़ी जिसका क्रमांक cg 10 bk 2221 बिलासपुर रायपुर रोड स्थित गुरु नानक ढाबे के पास अनियंत्रित होकर हाइवे के डिवाइडर से टकरा गई।जिसके कारण यह गाड़ी लगभग सौ से दो सौ फिट तक भवरी की तरह गोल गोल घूमती रही।घूमने की गति भी बहुत ज्यादा थी।जिसके कारण गाड़ी का दरवाजा खुल गया और एक एक करके अलग अलग दरवाजे से तीनों युवक बाहर फेंका गए।
गाड़ी से बाहर निकलने से जैकी गेही डिवाइडर के पास लगे लोहे के एंगल में जा घुसा जिसके कारण छाती कंधा और सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।वही वाहन चला रहे आकाश चांदनी और साथ में पीछे बैठा पंकज छाबड़ा को भी छोटे आई।इनके बाहर निकल जाने के बाद भी गाड़ी की गति कम नहीं हुई और सड़क किनारे छोटा हाथी वाहन से टक्कर खाकर चार से पांच बार पलटते हुए ढाबे के बाहर खड़ी एक नई अर्टिगा कार से टकरा गई।