गुरुआस्था समाचार
भगवान राम के जयकारों से गूंजा शहर, धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष ,
चैत्र नवरात्र पर देवी आराधना के साथ ही हिंदू नववर्ष पर बिलासपुर शहर पूरी तरह से भगवामय हो गया। जगह-जगह चौक-चौराहों पर केसरिया तोरण-पताका के साथ ही पूरा शहर भगवान राम के जयकारों से गूंजता रहा। इस दौरान पुलिस ग्राउंड से निकली शोभायात्रा में भगवाधारी युवतियां और महिलाएं रामधुन पर थिरकतीं नजर आईं।
हिंदू नववर्ष को पर्व के रूप में मनाने के लिए हिंदूवादी संगठनों के साथ ही शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन लगातार तैयारियों में जुटे थे। एक दिन पहले मंगलवार की शाम शोभायात्रा निकालकर झूलेलाल की जयंती मनाई गई। हिंदू नववर्ष मनाने के लिए जगह-जगह चौक-चौराहों पर स्वागत द्वार, पोस्टर और भगवा झंडे लगाए गए। शनिवार सुबह से ही रामधुन और देवी जसगीत सुनाई दे रहे थे।
हिंदू नववर्ष का माहौल पिछले एक सप्ताह से दिख रहा था। शहर के हर गली-मोहल्लों में बैनर, पोस्टर, तोरण और भगवा झंडे लगाए गए हैं। रात में भी हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर पूरे शहर के चौक चौराहों को भगवा रंग से सजा दिया था।
पुलिस ग्राउंड में शाम 4 बजे जब शोभायात्रा शुरू हुई, तब वहां शहर के हर मोहल्ले से पदाधिकारी और कार्यकर्ता डीजे और भजन-कीर्तन मंडली के साथ ढोल-तासे लेकर पहुंचे थे। वहीं, आसपास के गांव से भी केसरिया लहराते डीजे की धुन के साथ शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।
आतिशबाजी, स्वागत में बरसाए फूल
शोभायात्रा और भगवान राम की झांकी का जगह-जगह स्वागत किया गया। व्यापारियों के साथ ही समाजसेवी संगठन, विभिन्न समाज और समुदाय के लोगों ने भी पंडाल सजाकर शोभायात्रा का स्वागत किया और भगवान राम की आरती उतारी तो कहीं फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जगह-जगह स्टॉल लगाए गए थे। कोई पानी पिला रहा था, किसी ने कोल्ड ड्रिंक्स और शर्बत का इंतजाम किया था। कहीं प्रसाद वितरण तो कही लस्सी बंट रहे थे।