कोनी पुलिस की कार्रवाई : दो गाड़ियों से 12 लाख का गांजा जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

कोनी पुलिस की कार्रवाई : दो गाड़ियों से 12 लाख का गांजा जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार ,

बिलासपुर – कोनी पुलिस ने दो गाड़ियों से 79.2 किलो गांजा जब्त की है। इस गांजा तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गंजे की कीमत 11 लाख 85 हजार बताई जा रही है। आरोपियों से दो कार और मोबाईल भी जप्त किया गया।
जिले मे “निजात अभियान” के तहत् अवैध मादक पदार्थाें/नशीली दवाईओं को पकडने की मुहिम चल रही है। इसी मुहिम के तहत थाना प्रभारी कोनी प्रशिक्षु डीएसपी नूपुर उपाध्याय के निर्देश पर थाना स्तर पर सादी वर्दी मे टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम मे मुखबीर से सूचना मिली की रायपुर से दो सफेद कार में कुछ लोग ग्राम जलसो गांजा सप्लाई करने के लिए आ रहे है। जलसो के धुरीभाठा रोड किनारे कोनी पुलिस ने घेराबंदी की और दो कार उसमें बैठे 5 आरोपी के कब्जे से 79.2 किलो गांजा जब्त किया। जिसकी कुल कीमत 32 लाख बताया जा रहा है। सभी आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी, 29 तहत कार्यवाही की गई है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी नूपुर उपाध्याय, accu से प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र vaishnav. Si अजय वारे, उपनिरीक्षक शंकर गोस्वामी सउनि सुरेंद्र तिवारी, सउनि भरत राठौर प्र.आर. 552 विष्णु प्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक संजय शर्मा, आरक्षक महादेव कुजूर आशीष राठौर, सुरेखा कुर्रे, रीडर एसएस लकरा, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, तरुण केसरवानी,प्रशांत सिंह, निखिल जाधव, सत्या पाटले, दीपक यादव की अहम भूमिका रही।
आरोपियों में – सुनील रेड्डी उर्फ गुड्डू पिता स्व. आदिनारायण रेड्डी उम्र 32 वर्ष निवासी जिला रायपुर (छ.ग.), ताजुराम साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 37 वर्ष निवासी जिला बेमेतरा (छ.ग.), संजय डहरिया पिता मनराखन डहरिया उम्र 40 निवासी जिला रायपुर, पिकन मंडल उर्फ हर्ष पिता प्रसाद चंद्र मंडल उम्र 29 वर्ष निवासी जिला रायपुर ,संतोष कुमार वर्मा पिता स्व. बलदाऊ वर्मा उम्र 45वर्ष निवासी ग्राम जलसो जिला बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *