गुरुआस्था समाचार
राहुल गांधी 7 केस में बेल पर, केजरीवाल के 2 मंत्री जेल में, ये सब लोग ‘बीबीसी’ चला रहे हैं: अनुराग ठाकुर,
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा और कहा कि उनके कई नेताओं पर वर्तमान में मुकदमा चल रहा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के पूरे परिवार पर कार्रवाई हो रही है, वे जानवरों का चारा खा गए, अरविंद केजरीवाल के दो मंत्री जेल में हैं, राहुल गांधी और सोनिया गांधी हेराल्ड केस में आरोपी हैं. ये सब लोग भ्रष्टाचारी बचाओ कैंपेन (बीबीसी) चला रहे हैं.’
सत्येंद्र जैन धनशोधन से जुड़े एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, सीबीआई ने अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति, 2021-22 के कार्यान्वयन से संबंधित कथित अनियमितताओं को लेकर 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.
अनुराग ठाकुर ने नेटवर्क18 के कार्यक्रम ‘राइजिंग इंडिया समिट 2023’ में कहा, ‘देश का अपमान करने में कांग्रेस कहीं नहीं पीछे रहती है. विदेश की धरती में भारत का अपमान करते हैं.’ यहां वे राहुल गांधी द्वारा लंदन में भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान के संदर्भ में बात कर रहे थे.
राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता गंवाने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘यूपीए सरकार में सजा पाने के बाद सांसद को इस्तीफ़ा देना पड़ा था. क्या कांग्रेस पार्टी के लिए नया कानून लाना चाहिए. लिली थॉमस के केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ रहा था, तब इनकी सरकार ऑर्डिनेंस लेकर आई था, राहुल गांधी ने उसे संसद में फाड़ दिया था.’
उन्होंने आगे कहा, ‘राहुल गांधी 7 मामलों में बेल पर हैं. ओबीसी से इसलिए माफ़ी नहीं मांगते कि ये छोटे न हो जाएं. इतने वकील हैं इनके पास, अपील क्यों नहीं करते हैं. गांधी परिवार अपने को देश और कानून से ऊपर समझता है. विदेश में जाकर घुटने टेंकते हैं ये लोग. पिछड़ा समाज क्या इनको सपोर्ट करेंगे, जो उनका अपमान करते हैं, क्या भ्रष्टाचारियों को सपोर्ट करेंगे.’
गौरतलब है कि गत 23 मार्च को, राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की एक अदालत ने उनकी ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई थी. एक दिन बाद, उन्हें इस मामले में दोषी ठहराए जाने की तिथि से लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. कांग्रेस नेता ने यह टिप्पणी कथित तौर पर अप्रैल 2019 में कोलार में की थी.
अनुराग ठाकुर ने बीबीसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट तक अपनी टिप्पणी कर चुका है. फिर कहां से ये बीबीसी जाग जाता है… क्या कोर्ट से बड़ा बीबीसी हो गया है… लोगों के दिलों में पीएम मोदी हैं… इसलिए बार-बार उन्हें जनता चुनती है. जो व्यक्ति अपनी मां को अग्नि देने के 48 घंटे के अंदर काम शुरू कर देता है… ऐसा प्रधानमंत्री मैंने नहीं देखा.’