गुरुआस्था समाचार
मोदी जाती पर फेसबुक में लिखा अपशब्द युवक के खिलाफ़ प्रतिबंधात्मक धाराओं में अपराध दर्ज,बीजेपी ने थाने पहुंचकर सौंपा ज्ञापन कार्रवाई की मांग,
बिलासपुर – भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा, युवा मोर्चा के साथ विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तोरवा थाना पहुॅचकर मोदी जाति को अपशब्द गाली और धमकी देने वाले देवरीडीह निवासी आरोपी सरवर खान के विरूद्ध थाने में पत्र सौंपकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है हालांकि तोरवा पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।
उधर बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के नेताओ ने थाने पहुंचकर आवेदन दिया और कहा कि थाना तोरवा ने आरोपी को केवल धारा 151 प्रतिबंधित करने की धारा में जेल भेजा है जो आधी अधूरी कार्यवाई है,चालानी कारवाई करना चाहिए एफआईआर दर्ज हो 2-4 लोगों के बयान ले और विधिवत् मजिस्ट्रेट के कोर्ट में चार्जशीट पेश करना चाहिए, जिससे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
आज मौके पर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय, जिला संयोजक राकेश मिश्रा, सहसंयोजक अमित सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू रजक, मुकेश राव, नीतिन छाबड़ा, करण पाण्डेय सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे