वाहन इंश्योरेंस के आड़ में कार डीलर लगा रहे ग्राहकों को चपत, लोग अनजाने में ही भुगत रहे ज्यादा पैसा, क्या है बचने का तरीका?,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

वाहन इंश्योरेंस के आड़ में कार डीलर लगा रहे ग्राहकों को चपत, लोग अनजाने में ही भुगत रहे ज्यादा पैसा, क्या है बचने का तरीका?,

हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी मेहनत की कमाई से एक अच्छी कार खरीदे. आप ने भी अगर जिंदगी में पहली बार कार खरीदी है तो आपको उस कार से काफी लगाव होगा. लेकिन जाने-अनजाने में कार खरीदने वाले ग्राहक डीलरशिप पर ठगी का शिकार हो रहे हैं.

आपको पता होगा कि जब आप कोई गाड़ी खरीदते हैं तो उसकी एक्स-शोरूम कीमत पर रोड टैक्स और इंश्योरेंस जुड़ने के बाद ऑन-रोड कीमत बढ़ जाती है. कार डीलर अक्सर इसी जगह खेल करते हैं और ग्राहकों से अधिक पैसे ऐंठ लेते हैं. आइये आपको बताते हैं कैसे कार डीलर इंश्योरेंस के नाम पर आपसे अधिक पैसा वसूल लेते हैं.

इंश्योरेंस के नाम पर चल रहा बड़ा खेल

वाहन इंश्योरेंस दो प्रकार का होता है – थर्ड पार्टी और कॉम्प्रिहेंसिव. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के तहत प्रीमियम आईआरडीए (बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) द्वारा फिक्स होता है और कोई भी कंपनी तय प्रीमियम से ज्यादा या कम पर इंश्योरेंस नहीं बेच सकती. लेकिन ऐसा कॉम्प्रिहेंसिव व्हीकल इंश्योरेंस के साथ में नहीं है. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्रीमियम की दर कंपनियां अपने हिसाब से तय करती हैं और कई बार ग्राहकों को छूट भी देती हैं.

दरअसल, डीलरशिप और इंश्योरेंस कंपनियों के बीच सांठगांठ होती है. कई डीलर ग्राहकों को कॉम्प्रिहेंसिव व्हीकल इंश्योरेंस बेचते समय उसपर अपना कमीशन जोड़ देते हैं. इस वजह से प्रीमियम महंगा हो जाता है. डीलर उनसे ही कार का इंश्योरेंस खरीदने के लिए कस्टमर को बाध्य करते हैं. ऐसे में कार ग्राहक डीलर के झांसे में आकर महंगा प्रीमियम खरीद लेते हैं.

कैसे करें सस्ते प्रीमियम की जांच

आप अपनी कार के लिए सस्ते इंश्योरेंस प्रीमियम की जांच ऑनलाइन कर सकते हैं. ऑनलाइन कई ऐसी कंपनियां हैं जो घर बैठे ही आपको डीलरशिप से किफायती दर पर इंश्योरेंस बेचती हैं. अगर डीलर आपसे महंगा प्रीमियम खरीदने की बात कहे तो आप उसे ऑनलाइन रेट पर इंश्योरेंस देने की मांग करें. अगर डीलर ऐसा करने से इनकार करे, तो आप ऑनलाइन कंपनियों से सस्ती कीमत पर इंश्योरेंस ले सकते हैं. ऐसा करने पर आप हर साल हजारों रुपये बचा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *