विवादित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म काली के पोस्टर का विरोध , समाजिक संस्था ने थाने में कराई शिकायत दर्ज , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

 विवादित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म काली के पोस्टर का विरोध , समाजिक संस्था ने थाने में कराई शिकायत दर्ज ,

बिलासपुर – जय वन्देमातरम और मातृशक्ति रुद्राणी सामाजिक संस्था ने संयुक्त रूप से सिविल लाइन थाने में पोष्टर के विरोध में शिकायत दर्ज करवाई गई। मां काली के विवादित पोस्टर और अभद्र टिप्पणी
हिन्दू जनमानस की भवनाओं को ठेस पहुंचाती पोस्टर जिसमे माता को धूम्रपान करते और lGBTQ का झंडा हाँथ में लिए हुए दिखाया गया है।
इस मामले में आज बिलासपुर छत्तीसगढ़ में जय वन्देमातरम और मातृशक्ति रुद्राणी द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस सम्बंध में दिल्ली ,उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में काली मां के अपमानित वाले पोस्टर पर पुलिस एफ आई आर दर्ज कर सघन विवेचना कर रही है। बहराल इस तरह के निकृष्ट तस्वीर लगाने वाली डायरेक्टर लीना मनिमे कलाई के खिलाफ जन भावना आहत करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। साथ ही साथ ममता की पार्टी तृणमूल की सांसद महुआ मोइत्रा की भी काली माता को संदर्भित करती विवादस्पद बयान और ट्वीट के विरुद्ध भी शिकायत सिविल लाइन थाने में टी आई परिवेश तिवारी को सौपी गयी।

जय वन्देमातरम रुद्राणी सेना से मंजुला सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाओं ने जिनमे दीपशिखा यादव,रजनी यादव,श्रद्धा तिवारी,पूनम शुक्ला,किरण सिंह,अर्चना मल्लेवार,सुजाता माणिक,रीना कोरी,अनुराधा रामटेके, गीतेश्वरी चौहान,लक्ष्मी साहू,कंचन लांजेकर आदि बड़ी संख्या में मत्रिशक्तियों और नवयुवको का संगठन इस कुकृत्य के विरुद्ध शिकायतकर्त्ता के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *