गुरुआस्था समाचार
कानन जू केज से बाहर निकल गया भालू, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी ,
बिलासपुर- कानन पेंडारी जू में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के रेस्क्यू सेंटर के अंदर केज में रखा गया एक भालू शुक्रवार की सुबह पिंजरे से बाहर निकल गया। सुबह जू कार्यालय के पास जब कर्मचारियों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। कुछ पर्यटकों को जू के बाहर ही रोककर रखा गया। जितने पर्यटक जू के अंदर थे, जब उन्हें भालू के बाहर निकलने की सूचना मिली तो अफरा- तफरी मच गई। कानन पेंडारी जू में रेस्क्यू सेंटर भी है। जहां केज बना हुआ है। यहां अलग- अलग केज है।
जहां उन वन्य प्राणियों को रखा जाता है, जिसके लिए मुख्य केज में जगह नहीं है या फिर बाहर रेस्क्यू कर कानन में लाया गया है। इसी के एक केज में भालू को रखा गया था। सुबह 8:30 बजे के करीब जब जूकीपर ड्यूटी पर पहुंचे तो और कार्यालय के पास भालू को देखकर होश उड़ गए। वह उल्टे पाव भागे और तत्काल अफसरों को जानकारी दी। विडंबना की बात है कि जू में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे। डीएफओ व अधीक्षक अवकाश पर है। रेंजर सीसीएफ कार्यालय में थे।
जिम्मेदार अफसर के अभाव में व्यवस्था भी लड़खड़ा गई। नियामनुसार पर्यटकों जू के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। लेकिन पर्यटक अंदर आते रहे। जू कर्मचारियों को इधर- उधर भागता देख पर्यटक भी सकते में आ गए। जब उन्हें बताया गया कि एक भालू बाहर निकल गया तो अफरा- तफरी मच गई। इस बीच सबसे पहले रेस्क्यू टीम को निर्देश दिया गया कि ट्रैक्यूलाइजर गन से बेहोश कर भालू का पकड़ा जाए। इसके बाद अमला जुट गया। जितने पर्यटक आ चुके थे, उन्हें सुरक्षित रहने के लिए कहा गया। वहीं गेट पर प्रवेश रोक दिया गया।
पांच घंटे बाद किया रेस्क्यू
अफसरों के निर्देशन मिलने के बाद कानन जू दल रेस्क्यू करने में जुट गया। पर अमले को देखकर भालू इधर- उधर भागता रहा। करीब पांच की मशक्कत के बाद जब भालू एक पाइप के अंदर घूस, उसी समय गन से निशाना साधकर बेहोश किया गया। भालू को पकड़ लिया गया।
जिम्मेदार पर होगी निलंबन की कार्रवाई
इस मामले में रेंजर विजय साहू का कहना है कि यह बड़ी लापरवाही है। जांच के निर्देश भी दे दिए गए हैं। प्रथम दृष्टिया यही लग रहा है कि केज में बंद करना कर्मचारी भूल गया होगा। इस मामले की जांच चल रही है। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।