गुरुआस्था समाचार
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पेश होने के लिए भेजा समन ,
नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 21 जुलाई को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। सोनिया ने और समय मांगा था। 75 वर्षीय सोनिया गांधी के अनुसार गत 2 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें जून के मध्य में अस्पताल से रिहा कर दिया गया था और एजेंसी के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा था। इसी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने गांधी के बेटे राहुल गांधी से पांच दिनों में 10-12 घंटे तक कई पूछताछ की थी।
वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार की भूमिका की जांच कर रही है। इसमें यंग इंडियन का एजेएल (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) का अधिग्रहण शामिल है, जो कंपनी नेशनल हेराल्ड अखबार चलाती है, जो एक कांग्रेस का मुखपत्र है। इससे पहले एजेंसी ने जांच के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी।