पलाश इको क्लब ने स्मृति वन में मनाया वन भोज , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

पलाश इको क्लब ने स्मृति वन में मनाया वन भोज

बिलासपुर – शासकीय हाई स्कूल लिंगियाडीह बिलासपुर में संचालित इको क्लब पलाश के छात्र छात्राओं ने राजकिशोर नगर स्थित स्मृति वन में अपना वनभोज का आयोजन किया।इको क्लब प्रभारी व्याख्याता श्रीमती रश्मि गुप्ता के कुशल निर्देशन में बच्चों ने स्मृति वन में कुछ जगहों पर बिखरे हुए पॉलिथीन और प्लास्टिक के बॉटल आदि कचरे की सफाई कर लोगों को यह संदेश भी दिया कि सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। अतः हमे कचरे इधर उधर फेकने के बजाय सार्वजनिक स्थलों पर रखे हुए डस्टबीन का उपयोग करना चाहिए।

इस तरह अपने आस पास के जगहों की साफ सफाई कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया वहीं प्रकृति से जुड़ाव बनाते हुए आंवला पेड़ के नीचे सांस्कृतिक कार्यक्रम और वनभोज का आनंद लिए।शासकीय हाई स्कूल लिंगियाडीह के प्राचार्य श्रीमती मंजू सिंह के देखरेख में इको क्लब लगातार सक्रिय रहकर विविध आयोजन करते रहती है।

वनभोज के कार्यक्रम में इको क्लब के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया जिसमें यास्मीन यादव अध्यक्ष, आशीष यादव सचिव और मधु अहिरवार कोषाध्यक्ष बनी।इको क्लब के सक्रिय सदस्य के रूप में पंडा केंवट, नितेश देवांगन,श्वेता यादव, ट्विंकल कश्यप, धनेश्वरी देवांगन, वर्षा साहू,रानू गंधर्व रहे जिन्हें अपने मोहल्ले का इको हेड बनाया गया है जो अपने मोहल्ले में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *