श्री योग वेदांत सेवा समिति का आयोजन : ग्राम कौड़िया में भक्ति भाव से निकली कीर्तन यात्रा, ग्रामीणों ने उठाया भक्तिरस का आनंद , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

श्री योग वेदांत सेवा समिति का आयोजन : ग्राम कौड़िया में भक्ति भाव से निकली कीर्तन यात्रा, ग्रामीणों ने उठाया भक्तिरस का आनंद ,

बिलासपुर – ग्राम कौड़िया में रविवार को मंदिर प्रांगण से कीर्तन यात्रा निकाली गई कीर्तन यात्रा के निकलते ही महिला, पुरूष, बच्चे बूढ़े अपने-अपने घरों से निकल पड़े और हरि नाम कीर्तन यात्रा में शामिल हो गए. इससे यात्रा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्तिभाव से लबरेज लोगों ने एकजुटता का भी परिचय दिया. संत श्री आशाराम बापू के साधको एवं ग्रामवासियो ने कीर्तन करते हुए भक्तिरस का आनंद उठाया.

आपको बतादे कार्तिक मास के शुरू होते ही सेंदरी आश्रम के श्री योग वेदांत सेवा समिति बिलासपुर संत श्री आशाराम बापू के साधको के द्वारा आस-पास के गांवों में दो माह तक लगातार रविवार को कीर्तन यात्रा का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ग्राम कौड़िया में कीर्तन यात्रा का आयोजन किए गए .गांव के माताओं एवं बहनों ने कीर्तन यात्रा का जगह जगह रगोली सजाकर बापू जी के श्री चित्र का आरती कर स्वागत किये .

कीर्तन यात्रा में ३०० ऋषि प्रसाद पत्रिका बाटा गया एवं 125 के आसपास ऋषि प्रसाद पत्रिका के नए सदस्य बनाये गए .कीर्तन यात्रा में ग्राम कोडिया के भीषम भाई ,चमरू राम लखन ,भगत राम ,रत्नेश कस्यप ,बिहारी लाल ,रामस्वरूप एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति बिलासपुर से विष्णु सिंह ,संतोष साहू ,अनूप तिवारी ,पवन कस्यप ,प्रकाश विधानी ,राजकुमार जायसवाल ,राजेंद्र वर्मा सहित साधक भाई उपस्थित रहे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *