गुरुआस्था समाचार
दीदी को जबरदस्ती पिलाता था गांजा, परिजन ने प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने का लगाया आरोप,
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के सकरी के पास स्थित ग्राम पाड़ में विवाहित महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलसी महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तिलक नगर के रहने वाले बाबू कौशिक की पुत्री रश्मि का विवाह 15 वर्ष पहले पप्पू कौशिक के साथ हुआ था।
महिला ने बीती रात खुद को आग के हवाले कर लिया। जिसके बाद झुलसी महिला को आनन फानन मे सिम्स अस्पताल लाया गया ।सिम्स अस्पताल से पीड़िता के परिजन उसे श्री कांत वर्मा मार्ग स्थित बर्न अस्पताल बी.आर. टी. सी.मे भर्ती कराया ।
जहाँ उसने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया ।महिला के मायके पक्ष वालो ने ससुराल पक्ष वालो पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है मृतक महिला की बहन ने कहा की मृतक रश्मि का पति उसके साथ मारपीट किया करता रहता था और उसका पति उसे नशा करवाया करता था।