गुरुआस्था समाचार
हवन भंडारे के साथ हुआ 108 श्री आशारामायण पाठ का समापन
रायपुर – 108 जो पाठ करेंगे उनके सारे काज सरेंगे । जिन साधकों ने श्री आशारामायण के 108 पाठ किए हैं उन्हें कई दिव्य अनुभव हुए हैं । रायपुर आश्रम के तत्वावधान मे साधकों के निवास स्थान पर श्री आशारामायण पाठ का 10 जुलाई से मंगलमय शुभ आरंभ किया गया था जिसकी पूर्णाहुति आज 6 नवंबर को 11 यज्ञ कुंड बनाकर सामूहिक यज्ञ हवन करके की गई ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे गुरुवंदना से हुई ततपश्चात पूज्यश्री की जीवनलीला एवं साधना पर आधारित श्री आशारामायण का 108 वाँ पाठ सामूहिक रूप से किया गया । पाठ के बाद भगवन्नाम कीर्तन एवं ध्यान किया गया जिसमें सभी आनन्दित हुए ।
अंत में पूज्यश्री की मंगल आरती के बाद आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया ।