गुरुआस्था समाचार
कर्नल स्कूल मंगला बिलासपुर में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
बिलासपुर – कर्नल स्कूल ,मंगला, बिलासपुर में शपथ ग्रहण समारोह एक भव्य कार्यक्रम में संपन्न हुआ।शाला कार्यकरिणी के सदस्यों को उनके कर्तव्य व जिम्मेदारी की शपथ आज एक रंगारंग कार्यक्रम में शाला प्राचार्य द्वारा दिलवाई गई।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की मूर्ति को माल्याअर्पण व दीप प्रज्वलित कर किआ गया।इस अवसर पर बच्चो द्वारा हमको मन कि शक्ति देना गीत गाया गया। शाला के प्रबंध निर्देशक श्री आर के त्रिपाठी द्वारा अपने उद्बबोधन में बच्चो को नेतृत्वक्षमता बढ़ाने पर जोर दिया।
श्रीमती नमिता घोष मुख्यआतिथि ने शाला कार्यकारिणी के सदस्यो को मेहनत व जिम्मेदारी से विधालय को आगे ले जाने पर जोर दिया।
कार्यकर्म में उपस्थित श्रीमती गीता त्रिपाठी निर्देशिका ने सदसयो को अपनी सुभकामनाये देते हुए सच्चे नागरिक बनने की बात कही।
अंत मे श्रीमती प्रीति पनसे ने धनयवाद देते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री रोहिणी व श्रीमती प्रज्ञा ठाकुर ने किआ। इस अवसर पर विद्यार्ति, अभिभावक व शाला के स्टाफ उपस्थित थे।