गुरुआस्था समाचार
कर्नल अकादमी बिलासपुर में फुगड़ी और गेड़ी के बीच मना छत्तीसगरिया त्योहार हरेली
बिलासपुर – कर्नल अकादमी में फुगड़ी और गेड़ी के बीच मना छत्तीसगरिया त्योहार हरेली छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली को आज एक विशेष सभा मे शाला प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 की विशाखा झा, पूनम यादव ने अपने 2 विचार प्रस्तुत किए। उसके बाद बच्चो द्वारा फुगड़ी और गेड़ी का खेल, खेल कर तिहार का आनंद लिया गया।
प्राचार्य ने इस तिहार पर सबोमन को गाड़ा गाड़ा बधाई देते हुए , सोमवार (17 /07/23 )को एक दिन का शाला में अवकाश घोषित किया गया। कार्यकृम में शाला के सभी वरिष्ठ शिक्षक व शिक्षिकाएँ उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन वाचि अवधिया कक्षा 11 द्वारा दिया गया।