गुरुआस्था समाचार
धनराज आहूजा बने पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष,खुशालदास को मिले केवल 5 वोट
बिलासपुर – पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में धनराज आहूजा निर्वाचित घोषित किए गए। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी सुरेश सिदारा को 186 वोटों के मुकाबले 278 वोटों से हराया। निर्वाचन की घोषणा चुनाव अधिकारी वीके खत्री ने की। चुनाव नतीजे घोषित होते ही मायूस सिदारा मतगणना स्थल से लौट गए।
तीसरे दावेदार खुशालदास वाधवानी को मात्र 5 वोट मिले। कहा जाता है कि उन्हें डमी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया था। सिंधी पंचायत के चुनाव प्रत्येक दो वर्ष के लिए होते हैं। निर्वाचन की घोषणा होते ही निवर्तमान अध्यक्ष पीएन बजाज ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पुष्पहार से स्वागत किया।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष शहर भर के 15 वार्ड पंचायतों के अध्यक्षों के मुखिया होते हैं। सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्येक पंचायत के अंतर्गत आने वाले परिवारों की कुल संख्या के 8 से 10 फीसदी प्रतिनिधि सेंट्रल पंचायत में भेजे जाते हैं। इन्हें ही अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग लेने वोट डालने का अधिकार होता है। इस बार के चुनाव में 483 वोटरों को मताधिकार प्रदान किया गया था।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष पीएन बजाज के मुताबिक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 हजार सिंधी परिवार निवासरत हैं। इसी प्रकार सेंट्रल पंचायत के अंतर्गत तखतपुर, बेलतरा और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में निवासरत 10 हजार परिवार वार्ड पंचायत के अंतर्गत आते हैं। इस प्रकार सेंट्रल पंचायत के अंतर्गत 35 हजार सिंधी परिवार निवासरत हैं, जिनका प्रतिनिधित्व अध्यक्ष करते हैं।
उन्होंने बताया कि वोटरों की संख्या सिंधी परिवारों के मुकाबले तिगुने से अधिक होगी,क्योंकि प्रत्येक परिवार में पति पत्नी के अलावे 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता सदस्य भी होते हैं।