गुरुआस्था समाचार
प्रमोशन व संशोधन के नाम पर गड़बड़ी,जेडी के खिलाफ जांच के आदेश ,
संभाग स्तरीय शिक्षक पदोन्नति में अफसरों पर भारी गड़बड़ी कर करोड़ों रुपए के लेनदेन का आरोप है। इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर जेडी एसके प्रसाद के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, क्लर्क विकास तिवारी को जेडी कार्यालय से हटा दिया गया है। उसे लोहर्सी के हायर सेंकडरी स्कूल भेजा गया है।
कांग्रेस नेता की शिकायत के मुताबिक पहले तो खाली पदों की जानकारी छिपाते हुए काउंसिलिंग के दौरान पद नहीं होने की जानकारी देते हुए शिक्षकों को रायगढ़, सक्ती और जांजगीर चांपा जिले में पोस्टिंग दी गई, इसके बाद संशोधन के नाम पर मोटी रकम लेकर उन्हें बिलासपुर जिले के खाली पदों पर पदस्थ किया गया। शिकायत पर सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। संभाग आयुक्त भीम सिंह ने कलेक्टर सौरभ कुमार को जांच कराने के निर्देश दिए हैं।