गुरुआस्था समाचार
न्यूज चैनल केबल ऑपरेटर के साथ मारपीट के मामले में अमोलक सिंह भाटिया, बबलू भाटिया, व अन्य के खिलाफ केस दर्ज ,
शहर के न्यूज चैनल के केबल ऑपरेटर के साथ मारपीट के मामले में तारबाहर पुलिस ने दूसरे केबल नेटवर्क बीसीसी के संचालक अमोलक सिंह भाटिया, बबलू भाटिया, सुजीत बेरिया, उनके कर्मचारी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों पर प्रसारण करने के ऑप्टिकल फाइबर को काटने, ऑफिस में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने का आरोप है। पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस घटनास्थल गई।
टीआई मनोज नायक व उनकी टीम व्यापार विहार स्थित न्यूज चैनल के दफ्तर गई और ऑपरेटर नेहरू नगर निवासी तारिक जाफर पिता एसएम जाफर (48) का बयान दर्ज किया। तारिक के अनुसार शहर व आसपास के क्षेत्र में स्थानीय केबल ऑपरेटरों की मांग पर केबल टीवी के प्रसारण के लिए डिजिटल सिग्नल व सेटअप बॉक्स रियायती दर पर उपलब्ध कराया गया है।
बहुत से केबल ऑपरेटर जुड़कर अपने क्षेत्र में प्रसारण कर रहे हैं। इससे बौखलाकर उनसे व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा न कर पाने से बीसीसी के संचालक व उनके कर्मचारी ऑप्टिकल फाइबर को काट देते है और कर्मचारियों को डरा धमकाकर प्रसारण बाधित करते हैं।
बिलासपुर में एक बार फिर से केबल वार की आशंका बनने लगी है। शहर में ऐसी घटनाएं पहले हो चुकी हैं। पहले केबल संचालकों के केवल तीन गुट थे। अब चौथा भी आ गया है। इस केबल नेटवर्क के मुखिया रायपुर से हैं। इसे अब तक का सबसे शक्तिशाली नेटवर्क माना जा रहा है। 2009 में मन्नू चौक टिकरापारा में इसी तरह के विवाद में कुख्यात अपराधी चुन्नू गर्ग व उसके साथियों ने गोलियां चलाई थीं। यह हमला भी एक दूसरे के केबल काटने के झगड़े को लेकर हुआ था। इसके बाद भी शहर में आए दिन झगड़ा होता रहा। प्रशासन की मध्यस्थता से क्षेत्र बंटे और झगड़ा शांत हुआ।
टीआई बोले-पीड़ित का बयान दर्ज
टीआई मनोज नायक ने केस दर्ज करने के दूसरे दिन गिने-चुने शब्दों में ही बात की। कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और वे बयान लेने पीड़ित के दफ्तर गए थे। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है। इसके बाद गिरफ्तारी व आगे की कार्रवाई तय होगी।