बिलासपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितो की संख्या ,आज आठ नए मरीज की पहचान ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

बिलासपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितो की संख्या ,आज आठ नए मरीज की पहचान ,

बिलासपुर – जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। मंगलवार को आठ नए मरीज की पहचान की गई है। अब जिले में कोरोना के 31 सक्रिय मरीज हो गए हैं। इइसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को जिला अंतर्गत चकरभाठा, नेहरू नगर, रामा सिटी लाइफ सकरी, वार्ड नंबर दो बिल्हा, साई मंगलम व्यापार विहार, नूतन कालोनी सरकंडा क्षेत्र से मरीजों की पहचान की गई है। साफ है कि अब मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

बीते एक पखवाड़े से कोरोना मरीज मिलने शुरू हो हुए हैं। सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलेवासियों को गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि जिले समेत अन्य शहर व राज्यों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी हो गया है। यदि सावधानी नहीं बरती गई तो कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।

अब दूसरे राज्यों से आने वाले अब हर व्यक्ति की कोरोना जांच होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने वाली टीमों को सक्रिय कर दिया है। जांच में यह बात सामने आ रही है कि पिछले दिनों में जितने भी कोरोना मरीज मिले हैं, उनमें से 70 प्रतिशत की ट्रेवल हिस्ट्री निकली है। वे हाल फिलहाल में किसी दूसरे राज्य से वापस लौटे हैं। ट्रेवल हिस्ट्री वालों पर ध्यान न देने की दशा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने दी सलाह

सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने जिलेवासियों को सलाह दी है कि सभी इन दिनों कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, ताकि संक्रमण बढ़ने की हर आशंका को खत्म किया जा सके। यह भी कहा कि यदि किसी में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं और 48 घंटे बाद भी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है, तो इसे पूरे गंभीरता से लें और तत्काल कोरोना जांच कराएं। इससे यह तो पुष्टि हो सकेगी कि आप कोरोना से संक्रमित नहीं है। यदि संक्रमित निकलते हैं तत्काल इलाज मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *