गुरुआस्था समाचार व्यूरोचीफ उमाशंकर शुक्ला
राजकिशोर नगर में हनुमंत सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल हुवे विधायक शैलेश पाण्डेय ,
बिलासपुर – राजकिशोर नगर में हनुमंत सेवा समिति द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है हनुमान गढ़ी प्रांगण में जगह की कमी पड़ रही है कथा व्यास आराध्या किशोरी शर्मा के श्री मुख से प्रवाहित भागवत पुराण के विभिन्न प्रसंगों का भक्तगढ़ लाभ ले रहे है कथा व्यास द्वारा प्रभु के विभिन्न प्रसंग जिसमे उनके जन्म से लेकर बाल्यकाल, गोवर्धन पर्वत, राक्षस वध, रासलीला का वर्णन, मथुरा प्रवेश कंस वध, रुकमनी विवाह शामिल है इन्हें जीवंत झाकियों व मधुर भजनों के साथ प्रस्तुत करके भागवत को आनंदमय बना दिया है
उन्होंने कहाकि प्रभु ने समस्त षड्यन्त्रकारियो का विनाश कर सामाजिक व धार्मिक परंपरा की नीव रखी, रासलीला के माध्यम से प्रेम का सन्देश दिया व भक्तो को सबसे बड़ा स्थान दिया उन्होंने कलयुग के सम्बन्ध में कहा की एक समय मंत्र कार्य करने से उसके पश्चात तंत्र और यंत्र कार्य करने लगे लेकिन कलयुग में केवल षड़यंत्र कार्य कर रहे है आज मन किसी अच्छी चीज को ग्रहण नहीं करता इस युग में मन का स्तर गिर गया है |
इस अवसर पर किसी द्वारा सुन्दर कांड का पाठ किया गया भागवत महापुराण में मिडिया प्रभारी उमाशंकर शुक्ला व हनुमंत सेवा समिति व महिला मंडल के सदस्य जयशंकर पांडे, रमा पाण्डे, प्रभाती पांडेय, अम्बुज त्रिपाठी, अनन्त खरे, रीता खरे, विणा बैश, कलावती शुक्ला, लक्ष्मी जगत, आभा बाजपाई, शैलेश गोरख, बीरभान सिंह परमार, शिव प्रशाद बाजपाई, धरमेंदर शर्मा, जय शुक्ला, शंकर नायडू, उमा त्रिपाठी, एल पी तिवारी, बसंत पांडे सहित, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, पार्षद संध्या तिवारी एवं भारी संख्या में महिला एवं नागरिक उपस्थित हुये |यह जानकारी हनुमंत सेवा समिति द्वारा दी गई |