बिलासपुर में 50 लोग कोरोना संक्रमित ,एक ही दिन में मिले सात नए मरीज ,इन इलाकों में मिल चुके हैं मरीज ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

बिलासपुर में 50 लोग कोरोना संक्रमित ,एक ही दिन में मिले सात नए मरीज ,इन इलाकों में मिल चुके हैं मरीज ,

बिलासपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 के करीब पहुंच गई है। शुक्रवार को एक ही दिन में सात नए मरीज मिले है। इधर स्वास्थ्य विभाग के अफसर टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने का दावा कर रहे हैं। लेकिन, अब तक बंद सेंटरों को शुरू नहीं किया जा सका है। एक बार फिर कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता जा रहा है।

शुक्रवार को सात मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसमें यह बात भी देखने को मिल रही है कि यदि परिवार का कोई एक सदस्य संक्रमित हो रहा है तो वह दूसरे सदस्यों को भी कोरोना पाजिटिव कर रहा है। साफ है कि सावधानी नहीं बरतने से कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता फिर से बढ़ गई है। यही वजह है सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए गए है।

शहर में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला पिछले तीन सप्ताह से शुरू हुआ है। तब शुरुआत में गिने चुने मरीज मिल रहे थे। लेकिन अब यह संख्या बढ़कर पांच से 10 में आ गई है। शुक्रवार को कुल 264 कोरोना के संदिग्ध मरीजों ने जांच कराया, जिसमें सात मरीजों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं ताकि बढ़ते हुए मामलों को रोका जा सके।

इन इलाकों में मिल चुके हैं मरीज

शुक्रवार को बिलासपुर के विवेकानंद नगर मोपका, शांति विहार, साई मंगलम व्यापार विहार, लालखदान, मगरपारा, गोलबाजार कोतवाली चौक के पास, जोरापारा सरकंडा से मरीजों की पहचान की गई है। इनमें से तीन कोरोना पाजिटिव ऐसे मिले हैं जिनके घर के सदस्य भी संक्रमित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *