गुरुआस्था समाचार
राहुल गांधी के ट्वीट पर असम के CM ने कहा- आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों की कमाई को कहां छुपाया है ,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अदानी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को एक वर्ड प्ले पजल की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की। उन्होंने अदानी को लेकर गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण कुमार रेड्डी, हिमंत बिस्वा सरमा और अनिल एंटनी पर निशाना साधा है। अब इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है।
हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी को जवाब
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मे राहुल गांधी के ट्वीट को री-ट्वीट किया। लिखा, यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों की कमाई को कहां छुपाया है। आपने कैसे ओतावियो क्वात्रोची को भारतीय कानून के शिकंजे से बचाया। अब हम अदालत में मिलेंगे।
बता दें ओतावियो क्वात्रोची इटली के बिजनेसमैन थे। जिन पर राजीव गांधी सरकार के दौरान बोफोर्स में दलाली के जरिए रिश्वत लेने के आरोप लगा था। 2009 में सीबीआई ने क्वात्रोची को क्लीनचीट देते हुए इंटरपोल से रेडकॉर्नर नोटिस को हटा देने की अपील की। सीबीआई के अपील पर इंटरपोल ने रेडकॉर्नर हटा लिया। विपक्ष ने क्लीनचिट देने के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया था।
अनिल एंटनी ने भी पलटवार किया
राहुल गांधी के ट्वीट पर अनिल एंटनी ने भी पटलवार किया। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस के तथाकथित प्रधानमंत्री उम्मीदवार को देखकर दुख होता है। वह एक ऑनलाइन/सोशल मीडिया सेल ट्रोल की तरह बोले, न कि नेशनल लीडर की तरह। राष्ट्र निर्माण के काम में योगदान देने वाले दिग्गजों के साथ अपना नाम देखकर खुशी हुई। उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी क्योंकि वे देश और जनता के लिए काम करना चाहते हैं। किसी एक परिवार के लिए नहीं।
राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया ?
राहुल गांधी ने वर्ड प्ले पजल ट्वीट किया। उसमें अक्षरों में अदानी के अलावा कई अन्य नाम लिखे थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं। सवाल वही है- अदानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं।