गुरुआस्था समाचार
कर्नेल अकेडमी मंगला में दो दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का समापन ,
न्यू हॉरिजॉन डेंटल कॉलेज व रिसर्च इंस्टीट्यूट, सकरी बिलासपुर द्वारा दो दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन शाला प्रांगण में किया गया।
10 से 12 प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम ने शाला में उपस्थित 656 विद्यार्थियों का सफल रूप से दांतो का परीक्षण किया।
डॉ . नेहा पांडेय ने बच्चों के दाँतो को ख़राब करने में फ़ास्ट फूड्स और डिब्बा बन्द खाने की भूमिका को जिम्मेदार माना। उन्होंने बच्चों को रोजाना हेल्थी फ़ूड खिलाने पर बल दिया।
प्रेस वार्ता में उन्होंने बच्चो में होने वाले टेढ़े मेढे दाँतो की समस्या से छुटकारे के लिए दंत चिकित्सक से उचित सलाह लेने की जरूरत दोहरायी।
शिविर में डॉ आरिदम घोष, डॉ अभिरुद्र गुप्ता, डॉ बिशाल दास, डॉ धीमान मुखर्जी, डॉ गौरव कुण्डू, डॉ मेहता हलधर, डॉ अरनव प्रधान, डर सुकंत पंडित, डॉ पटेल, डॉ भावना बारिक, डॉ देवलीना साहू , श्री अर्पित ताम्रकार, श्री पांडेय , श्री महेन्द्र, श्री आदित्य की अहम भूमिका थी।
प्राचार्य श्री सूरज प्रकाश ने शाला प्रशाशन की ओर से शिविर के समस्त सदस्यों का आभार प्रकट किया।