गुरुआस्था समाचार
25 को बिलासपुर पहुंचेगी BJP की परिवर्तन यात्रा ,निकलेगी बाइक रैली
जशपुर से निकली BJP की परिवर्तन यात्रा 25 सितंबर को बिलासपुर जिले की सीमा में पहुंचेगी। इस दौरान मस्तूरी विधानसभा के साथ ही बेलतरा होते हुए जिले के दूसरे विधानसभा और मुंगेली में चुनावी सभा करते हुए 28 सितंबर को यात्रा का समापन होगा।
इसकी तैयारी के लिए BJP संगठन के पदाधिकारी हर विधानसभा में लगातार मंडल से लेकर बूथ और शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक ले रहे हैं, जिसमें उन्हें भीड़ जुटाने का टारगेट दिया जा रहा है। 16 सितंबर को जशपुर से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा पहले 25 सितंबर को मस्तूरी पहुंचेगी।
यहां स्वागत के बाद चुनावी सभा का आयोजन किया जाएगा। परिवर्तन यात्रा के बहाने BJP नेता मैदानी स्तर के कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रही है। इसके साथ ही पदाधिकारियों की बैठकों का दौर भी चल रहा है।
26 सितंबर को बेलतरा विधानसभा से गुजरने वाली परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर गुरुवार को बेलतरा में विधानसभा स्तरीय प्रमुख कार्यक्रताओं और शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि यात्रा के बेलतरा सीमा में प्रवेश करने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और BJP के राष्ट्रीय नेता की अगुवाई में सुबह 10.30 बजे मटियारी में सभा होगी।
इस दौरान टेकर में आम सभा का आयोजन होगा, जहां वरिष्ठ नेता सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यात्रा कोटा विधानसभा के लिए रवाना होगी। इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ता बाइक रैली निकाल कर यात्रा का स्वागत करेंगे।