गुरुआस्था समाचार
एसईसीएल वसंत विहार ग्राऊण्ड में दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन..
एसईसीएल वसंत विहार ग्राऊण्ड में 26 एवं 27 नवंबर को दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन श्रद्धा महिला मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। श्रद्धा महिला मण्डल एसईसीएल में कार्यरत अधिकारियों के सहधर्मणियों का स्वैच्छिक संगठन है तथा यह एक पंजीकृत समिति भी है। श्रद्धा महिला मण्डल के अंतर्गत एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में महिला समितियाँ वर्ष पर्यन्त विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी गतिविधियाँ संचालित करती रहती हैं।
आनंद मेला का उद्घाटन दिनांक 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे होगा एवं दिनांक 26 नवंबर को मेला का समय दोपहर 12 बजे से संध्या 8 बजे तक रहेगा, इसी प्रकार दिनांक 27 नवंबर को यह आनंद मेला प्रातः 10 बजे से संध्या 8 बजे तक चलेगा। आनंद मेला का प्रमुख आकर्षण देशभर के व्यंजनों का स्वाद, क्राफ्ट प्रदर्शनी, मनोरंजक गेम्स एवं सांस्कृतिक संध्या इत्यादि हैं ।