गुरुआस्था समाचार
कांग्रेस पार्टी से 3 महीने में इन 5 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को इस बात का खुलासा किया. कपिल सिब्बल का पार्टी छोड़ने का फैसला कांग्रेस के लिए करारा झटका है. क्योंकि बीते कुछ महीनों में कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इनमें सुनील जाखड़, अश्विनी कुमार, आरपीएन सिंह और हार्दिक पटेल जैसे नाम शामिल हैं. कपिल सिब्बल भी कांग्रेस के उन असंतुष्ट नेताओं में से एक थे जो पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन करने की मांग कर रहे थे. यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने गांधी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
पंजाब में कांग्रेस के बड़े चेहरे सुनील जाखड़ ने हाईकमान से मतभेदों के चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था. सुनील जाखड़ हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ बयानबाजी के चलते कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
यूपीए सरकार में कानून मंत्री रहे अश्विनी कुमार ने इस साल फरवरी में पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि, कांग्रेस वैसी पार्टी नहीं जैसी वह थी. हमारे पास पार्टी की अगुआई करने के लिए प्रेरणादायक नेतृत्व नहीं है. अश्विनी कुमार ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हुए बर्ताव को लेकर भी कांग्रेस हाईकमान की आलोचना की.
गुजरात में पाटीदार समाज के प्रमुख नेता हार्दिक पटेल ने भी इस महीने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल पार्टी नेतृत्व से नाराज थे और बार-बार खुले तौर पर हाईकमान की आलोचना कर रहे थे. हार्दिक ने कहा था कि दिल्ली के कांग्रेस नेताओं को ध्यान चिकन सैंडविच पर ज्यादा रहता है.
मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे आरपीएन सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. वे पिछले 3 दशकों से कांग्रेस में थे. पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही. आरपीएन सिंह यूपी की पडरौना सीट से 1996, 2002 और 2007 में लगातार तीन बार कांग्रेस विधायक रहे.