गुरुआस्था समाचार
स्मृति स्पोर्ट्स क्लब राजकिशोर नगरमें चल रहे ग्रीष्मकालीन वालीवाल प्रशिक्षण शिविर में100 प्रतिभागियो ने कराया पंजीयन
बिलासपुर – स्मृति स्पोर्ट्स क्लब राजकिशोर नगर बिलासपुर के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन वालीवाल प्रशिक्षण शिविर में बिलासपुर शहर के 8 साल से 18 साल तक के प्रतिभागी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है, कोरोना काल के कारण 2 साल बाद समर कैंप का आयोजन हो रहा है जिससे खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है, अब तक लगभग 100 प्रतिभगियों का पंजीयन वॉलीवाल प्रशिक्षण हेतु किया जा चुका है,
इन खिलाड़ियों को राजकिशोर के प्रबुद्धजनों द्वारा स्मृति स्पोर्ट्स क्लब की ओर से वालीवाल जर्सी प्रदान कर खिलाडियों का स्वागत किया गया जिससे जूनियर खिलाड़ियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ, खिलाड़ियों के अभिभवकों में खेल के प्रति रुचि बढ़ी है वे स्वयं अपने बच्चों को ग्राउंड भेज रहे जिससे बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास हो, बच्चे मोबाइल टीवी से दूर हो।
कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा,सचिव संजय जैन,कोषाध्यक्ष राकेश राठौर, विधि सलाहकार अभिषेक वर्मा ,प्रबुद्धजन – रजनीकांत वर्मा, मनहरण वस्त्रकार,डी एस उपाध्याय, बी बी सिंह,के के पाटिल,बी पी उपाध्याय, छोटे लाल वस्त्रकार, भगवान खैरवार,आशुतोष पाटनवार,राजकिशोर राठौर,रामरतन वर्मा,खेमचंद साहू,भूपेश वस्त्रकार,रीना छाबड़ा,राकेश मोडेकर,मंजरी पांडेय,सपना मोडेकर,योगेंद्र जायसवाल जी आदि उपस्थित थे।