कोरोना महामारी बढ़ने की आशंका , केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए राज्यों को पुख्ता तैयारी के दिए निर्देश , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

कोरोना महामारी बढ़ने की आशंका , केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए राज्यों को पुख्ता तैयारी के दिए निर्देश ,

बिलासपुर – एक बार फिर कोरोना महामारी बढ़ने की आशंका प्रबल हो गई है। ऐसे में देशभर में अलर्ट जारी करते हुए केंद्र सरकार ने पुख्ता तैयारी के निर्देश दिए है। इसी के तहत जिला स्तर पर ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर जल्द से जल्द अपडेट करने के निर्देश मिल गए है। हालांकि मौजूदा स्थिति में जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल के साथ ही सिम्स में कोरोना ओपीडी का संचालन बंद है। हालांकि निर्देश के बाद तमाम चिकित्सीय संसाधनों को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है।

जिला तीन सप्ताह से कोरोना मुक्त जिला बना हुआ है। लेकिन चीन में कोरोना वायरस के नए वैरियंट के कहर को देखते हुए और डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बाद से कोरोना के फैलने की आशंका प्रबल हो गई है। जानकारों के मुताबिक इस नए वैरियंट के चपेट में आने से बढ़ा नुकसान हो सकता है, ऐसे इसे नियंत्रित करने का काम युद्धस्तर पर चालू कर दिया गया है। इसी के तहत केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि अस्पताल को अपडेट रखे, यदि कोरोना महामारी बढ़ा तो इनकी तत्काल जरूरत पड़ेगी।

वही अब स्वास्थ्य विभाग अपने चिकित्सा संसाधन को सही करने में जुट गया है। जिसमे जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लान्ट के साथ सिम्स के ऑक्सीजन को अपडेट किया जा रहा है। वही वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की संख्या सुनिश्चित की जा रही है, ताकि सिथति पड़े तो तत्काल इनका उपयोग किया जा सके।

कोरोना महामारी की चार लहर झेलने के बाद इस महामारी से निपटने में सक्षम हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जरूरत पड़ने पर 48 घंटे के भीतर ही 2000 बेड की क्षमता बढ़ाई जा सकती हैं। सभी ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे। यह बात भी सामने आ चुकी है कि नया वैरियंट टीकाकृत को इतना अधिक हानि नहीं पहुचा सक रहा है। ऐसे में जो कोरोना वैक्सीन से लैस है, उन्हें कोरोना ज्यादा प्रभवित नहीं कर पाएगा, ऐसे में अब फिर से टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *