
गुरुआस्था न्यूज़
सदन में द कश्मीर फाइल्स का उठा मुद्दा, फिल्म को देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग
सोमवार को सदन में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रतिबंधित करने के साथ ही उसे देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग उठी। बसपा के दानिश अली ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स हो गुजरात फाइल्स जो फिल्म नफरत की भावना पैदा करती हो, उस पर रोक लगनी चाहिए। वहीं, भाजपा जमयांग सेरिग नामग्याल और जदयू के सुनील कुमार पिंटू ने फिल्म को देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग की।
कांग्रेस के डीएनए में है एक समुदाय का तुष्टीकरण : गिरिराज
केरल कांग्रेस के ट्वीट में यह भी कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर में 1990-2007 के दौरान 399 कश्मीरी पंडितों की तुलना में 15,000 से ज्यादा मुसलमान मारे गए थे। बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसके डीएनए में है कि वे अपने अल्पसंख्यक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ एक समुदाय का दर्द समझती है और उसका तुष्टीकरण करती है।