अजब-गजब : वनरक्षक भर्ती में दौड़ रहा था सबसे आगे, बीच रास्ते में सो गया, नींद टूटी तो खत्म हो गई थी रेस ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

अजब-गजब : वनरक्षक भर्ती में दौड़ रहा था सबसे आगे, बीच रास्ते में सो गया, नींद टूटी तो खत्म हो गई थी रेस ,

अजब-गजब : कछुआ और खरगोश के बीच रेस की कहानी तो हम सब ने बचपन में सुनी होगी. बस ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ है. एमपी के खंडवा में वनरक्षक भर्ती के लिए दौड़ हो रही थी. जिसें अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 24 किलोमीटर दौड़ना था. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, दौड़ में कुल 61 अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें ग्वालियर के डबरा के 21 वर्षीय युवक पहाड़ सिंह भी शामिल थे.

पहाड़ सिंह ने तीन घंटे में ही 21 किलोमीटर की दूरी तय कर ली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो दूसरे प्रतिभागी उन्हें दूर-दूर तक नजर नहीं आए. इस पर पहाड़ सिंह ने सोचा कि थोड़ा सुस्ता लिया जाए. वह यह सोचकर सड़क किनारे डंपर की आड़ में लेट गया. उन्हें ऐसी नींद आई कि दौड़ खत्म होने तक सोते रहे.

दौड़ खत्म होने के बाद पता चला

दौड़ खत्म होने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों की गिनती की. जिसमें पहाड़ सिंह नदारत थे. अब उनकी खोज शुरू हुई. वन विभाग ने उन्हें सड़क किनारे सोता हुआ पाया. थोड़े से आलस से पहाड़ सिंह भर्ती से बाहर हो गए. जबकि वह आराम से पास कर सकते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *