देश में अचानक हार्ट अटैक से क्यों हो रही हैं मौतें? सवाल पर क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

देश में अचानक हार्ट अटैक से क्यों हो रही हैं मौतें? सवाल पर क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ,

नई दिल्‍ली –राइजिंग इंडिया के मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya)  ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद अचानक हार्ट अटैक आने से हो रही मौतों पर आईसीएमआर (ICMR) जांच कर रही है. दो महीने में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. देश के लोगों और लोकतंत्र दोनों का स्वास्थ्य पटरी पर है. देश आगे बढ़ रहा है, बदल रहा है. आखिरी पंक्ति में बैठे शख्स को भी लगता है कि सरकार उसके लिए कुछ कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कहा कि कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा किया, लेकिन विपक्ष ने वैक्सीन पर सवाल उठाए. भारत में बनी वैक्‍सीन ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोगों की जान बचाई है. भ्रष्‍ट लोगों को बचाना मोदी जी की नीति नहीं है, लेकिन जिसका जैसा चश्मा है वो वैसे देख रहा है.

राहुल गांधी की सजा में सरकार का कोई रोल नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, न्यायपालिका पर भरोसा होना चाहिए, कुछ लोगों पर कोर्ट ने कार्रवाई की है. कांंग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा में सरकार का कोई रोल नहीं है. उन्हें सजा कोर्ट ने दी है. राहुल गांधी अपनी असफलता का दोष सरकार को दे रहे हैं. उन्हें लगता है सबकुछ पीएम मोदी और गृह मंंत्री अमित शाह करा रहे हैं. कर्नाटक में बीजेपी ही सरकार बनाएगी. राहुल गांधी, भाजपा को चुनाव जिताएंगे.

जांच एजेंसियां अपना काम करती हैं

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा जांच एजेंसियां अपना काम करती हैं. अगर आपने कुछ नहीं किया तो हल्ला करने की क्या जरूरत है? जांंच करने दो, सही निकलकर आ जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि अमित शाह जब गुजरात में गृह मंत्री थे, तब उनको जेल भेजा गया था. मोदी जी से भी घंटों पूछताछ हुई थी, वे स्वच्छ थे तो निकलकर आ गए. हमने तो कोई हल्ला नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *