गुरुआस्था समाचार
कुम्हारी हादसा मामले में फ्लाईओवर निर्माण कंपनी का सीनियर इंजीनियर गिरफ्तार ,
कुम्हारी हादसा मामले में फ्लाईओवर निर्माणी कंपनी के सीनियर इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की रात कुम्हारी के निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से गिरने मोपेड सवार दंपती की मौत हो गई थी और कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा ओवर ब्रिज निर्माणी कंपनी की लापरवाही से हुआ था।
पुलिस ने निर्माणी कंपनी के रायल इन्फा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। जिम्मेदार व्यक्तियों में एक सीनियर इंजीनियर पीयूष पाढी को पुलिस ने गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं कंपनी के डायरेक्टर जितेंद्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरूद्ध जैन एवं प्रोजेक्ट मैनेजर संतानु मलिक की पतासाजी की जा रही है। धारा 337, 304 भादवि के तहत कार्रवाई की जा रही है। हादसे में रायपुर निवासी दंपती आजुराम देवांगन एवं निर्मला देवांगन की मौत हुई थी।
ये है पूरा मामला
शुक्रवार रात कुम्हारी चौक के निर्माणाधीन फ्लाईओवर से एक के बाद एक दो वाहन नीचे गिर गए। पहली घटना मोपेड से 12 साल की बेटी के साथ चंगोराभाठा रायपुर लौट रहे दंपती के साथ हुई। इसमें दंपती की मौत हो गई। वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसे एम्स में भर्ती किया गया है। इसके करीब तीन घंटे बाद इसी जगह से एक कार नीचे गिर गई, लेकिन एयर बैग खुल जाने से कार सवार की जान बच गई।
दरअसल, फ्लाईओवर के एक हिस्से को हल्के वाहनों के लिए खोला गया है, जबकि दूसरे हिस्से में काम चल रहा है। दूसरे हिस्से में वाहनों को रोकने के लिए बेरिकेड्स नहीं लगाने से रात में दोनों वाहन फ्लाईओवर पर चढ़ गए और ब्रिज खत्म होते ही नीचे गिर गए। इस मामले में कुम्हारी पुलिस ने फ्लाईओवर का निर्माण कर रहे ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।