गुरुआस्था समाचार
बिलासपुर निगम ने 6 बेसमेंट पार्किंग खाली कराई, 200 को नोटिस जारी, आगे भी चलेगी कार्रवाई ,
बिलासपुर – भवन और कॉम्प्लेक्स मालिकों ने बेसमेंट पार्किंग को या तो किराए पर दे दिया है या फिर मॉल गोदाम बना लिया है। बेसमेंट पार्किंग का निजी और व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अब सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को टीम ने सत्यम चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड तक 6 कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में बनी पार्किंग को खाली कराया और बाहर खड़ी गाड़ियों को पार्किंग में रखने की चेतावनी दी। करीब 200 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।
शहर की सड़कों को व्यवस्थित और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन के दो आईएएस अधिकारी कुणाल दुदावत और वासु जैन को जिम्मेदारी दी गई है। दुदावत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी तो वासु जैन नगर निगम कमिश्नर के तौर पर काम कर रहे हैं। बीते गुरुवार को कमिश्नर वासु जैन ने पैदल शहर सड़कों पर पैदल चलकर जायजा लिया था । इस दौरान कॉम्प्लेक्स और भवनों के बेसमेंट पार्किंग का जायजा लेकर ऐसी जगहों का निजी या व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
सत्यम चौक से पुराना बस स्टैंड तक चली कार्रवाई
उनके निरीक्षण के बाद नगर निगम ने ऐसे कॉम्प्लेक्स संचालकों को नोटिस जारी किया था। निगम कमिश्नर जैन ने बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसी कड़ी में सोमवार को जोन क्रमांक 5 सत्यम चौक लेकर पुराना बस स्टैंड तक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट पार्किंग को खाली कराया गया। इस दौरान मीरा टॉवर, मान्यवर शो रूम, सुपर बाजार, टुटेजा फर्नीचर, होटल ग्रांड अंबा, एएलएसएच कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में रखें सामानों को हटाकर पार्किंग के लिए खाली कराया गया। इसके साथ ही कॉम्प्लेक्स संचालकों को बाहर बेसमेंट पार्किंग में बोर्ड लगाने की हिदायत दी। इस कार्रवाई में जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा समेत जोन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
अब संचालकों पर होगी कार्रवाई
निगम आयुक्त जैन ने ऐसे सभी भवन मालिकों के साथ ही कॉम्प्लेक्स संचालकों को चेतावनी दी है कि उनके बेसमेंट पार्किंग की जगह पर गाड़ियां खड़ी नहीं हुई, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।