पॉवर प्लांट के मालिक राम अवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल पवन अग्रवाल सहित सुशील झांझरिया के यहां आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी, मनी लांड्रिंग की खबर, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

पॉवर प्लांट के मालिक राम अवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल पवन अग्रवाल सहित सुशील झांझरिया के यहां आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी, मनी लांड्रिंग की खबर,

बिलासपुर – आयकर विभाग की टीम बिलासपुर शहर के दो बड़े कारोबारियों को अपने रडार में ले लिया है। इसमें से एक रेलवे के बड़े ठेकेदार है तो दूसरा उद्योगपति है।

केन्द्रीय आयकर की टीम हंसावीहार स्थित सत्या पॉवर प्लांट के मालिक राम अवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और पवन अग्रवाल और टिकरापारा स्थित सुशील झांझरिया के झांझरिया भवन में धावा बोला है। आयकर की टीम ने सुबह पांच बजे दोनो कारोबारियों के घर पहुंच गए थे। जैसे ही घर वालों ने दरवाजा खोला अधिकारी धधड़ाते हुए अंदर दाखिल हो गए। दोनो कारोबारियों के यहां दरवाजा बन्द कर छानबीन शुरू कर दिया। रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया रेलवे के बहुत बड़े ठेकेदार है। निवास पर ही उनका कार्यालय भी है।

करीब दो दर्जन से अधिक केन्द्रीय आयकर की टीम सुबह करीब पांच बजे के बाद बिलासपुर में करीब 25 गाड़ियों के साथ धावा बोला है। केन्द्रीय आयकर की टीम की एक ब्रांच ने एक साथ हंसाविहार स्थित उद्योगपति राम अवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और पवन अग्रवाल के निवास, कार्यालय और रतनपु मार्ग स्थित सत्या पावर फैक्ट्री को निशाना बनाया। टीम इस समय जगह जगह बन्द कमरे में युद्ध स्तर पर छानबीन कर रही है।

रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया पर आय से अधिक सम्पत्ति, मनी लांड्डिंग समेत टैक्स चोरी के आरोप है। सुशील झांझरिया की गिनती देश के नामचीन रेलवे ठेकेदारों में होती है। जब टीम ने हंसाविहार स्थित उद्योगपतियों के ठिकानों पर धावा बोला ठीक उसी समय आधा दर्जन से अधिक टीम के कर्मचारियों ने झांझरिया को भी निशाने पर लिया।

खबर लिखे जाने तक झांझरिया समेत तीनो उद्योगपतियों के ठिकानों पर आयकर की टीम बन्द कमरे में अपने काम को अंजाम दे रही है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि टीम को क्या कुछ हासिल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *