गुरुआस्था समाचार
ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का खुशियों का पासवर्ड पर व्याख्यान 23 जुलाई को,
बिलासपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के टिकरापारा, राजकिशोर नगर एवं शुभम विहार सेवाकेन्द्र द्वारा बहतराई खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन 23 जुलाई को किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा।
इसमें जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ एवं विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी “खुशियों का पासवर्ड’ विषय पर व्याख्यान देंगी।
पत्रवार्ता लेते हुए टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बताया कि अभी तक 8 हजार पास बंट चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पास चाहिए, वे राजकिशोर नगर केंद्र आकर ले सकते हैं।