विश्व कविता दिवस की पूर्व संध्या पर ,कविता चौपाटी से-मेगा कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था न्यूज़

गुरुआस्था न्यूज़

विश्व कविता दिवस की पूर्व संध्या पर ,कविता चौपाटी से-मेगा कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन,

बिलासपुर – विश्व कविता दिवस की पूर्व संध्या पर अरपा नदी के किनारे रिवर व्यू चौपाटी पर कविता चौपाटी से के द्वारा मेगा कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें 23 कवियों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि रचना का सस्वर पाठ कर उपस्थित श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में कवि सत्येंद्र तिवारी जी के दो कविताओं का लोकार्पण पंडित गिरधर शर्मा जी के अध्यक्षता, महेंद्र साहू जी के मुख्य आतिथ्य एवं मनोहरदास मानिकपुरी जी के विशिष्ट आतिथ्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पं गिरधर शर्मा ने विश्व कविता दिवस पर सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब मंजे हुए कवि हैं आप सबको सुनने का बढ़िया अवसर प्रदान किया है कविता चौपाटी से की टीम ने।

टीम को बहुत बहुत बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी कविगण केवल एक अच्छी रचना का पाठ करेंगे।कार्यक्रम की शुरुआत में रविन्द्र मिश्र जी ने अपने वाद्ययंत्र से पुरानी गीतों की मेलोडी छेड़कर माहौल को संगीतमय बना दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए महेश श्रीवास ने कविगण रश्मि गुप्ता, रामनिवास राजपूत, अम्बित गौर,सत्येंद्र धर,इन्द्रसेन अग्रवाल, नरेन्द्र शुक्ल,डॉ राजेंद्र वर्मा,रामकुमार श्रीवास पलास,राकेश श्रीवास, लेखनी जाधव,धनेश्वरी सोनी गुल,अजय शर्मा,सतीश पांडे,द्वारिका वैष्णव, प्रकाश यादव,

अशर्फी लाल सोनी,शत्रुघ्न धृतलहरे, टी श्रीनिवास, दिनेश्वर जाधव,शैलेन्द्र गुप्ता, सनत तिवारी,राजेन्द्र मौर्य, पं गिरधर शर्मा, अमिता तिवारी,विनोद तिवारी, साजिया अली,रश्मि लता मिश्र, सुरेंद्र पाटनवार,राघवेंद्रधर दीवान आदि को कविता पाठ का अवसर प्रदान किया।इस मौके पर शहर के सुधि श्रोतागण अश्विनी पांडे,देवानंद दुबे,रामेश्वर गुप्ता, विश्वनाथ राव,जाविद अलीसंजय पांडेय, सुमन पांडेय आदि उपस्थित रहे।आभार प्रदर्शन मधु मौर्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *