गुरुआस्था समाचार
इन स्टेशनों में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सांसद अरुण साव ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से किये मुलाकात ,
बिलासपुर – ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों में ठहराव की मांग को लेकर सांसद अरुण साव ने रेल भवन में प्रधान कार्यकारी निदेशक श्री देवेंद्र कुमार एवं रेलवे बोर्ड के अन्य अधिकारियों से मुलाकात किये। सांसद एवं भा.ज.पा. के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रेल भवन दिल्ली में प्रधान कार्यकारी निदेशक श्री देवेंद्र कुमार एवं रेलवे बोर्ड के अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर घुटकु, करगीरोड कोटा, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोगसरा, भनवारटंक, खोडरी आदि स्टेशनों में बिलासपुर – इंदौर – बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस),
बिलासपुर – रीवा – बिलासपुर (पैसेंजर), सहित विभिन्न ट्रेनों के ठहराव देने तथा इसी प्रकार बिल्हा में टाटा – नागपुर – टाटा (पैसेंजर ट्रैन), सारनाथ एक्सप्रेस, अंबिकापुर एक्सप्रेस, हसदेव एक्सप्रेस, इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के ठहराव देने की मांग की।
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने उक्त मांगों पर शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।