गुरुआस्था समाचार
शिक्षिका निशा अवस्थी ने पुरस्कार की राशि बच्चों के लिए विद्यालय को किये समर्पित ,
बिलासपुर – विगत दिनों जनपद प्राथमिक शाला जलसो में कार्यरत शिक्षिका निशा अवस्थी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत से सम्मानित किया गया। जिसमें पुरस्कार स्वरूप ₹5000 की राशि को विद्यालय के बच्चों के हित में व्यय करने हेतु इस संस्था को समर्पित किया।
इस राशि से बच्चों का समग्र विकास में मदद होगा ।सामग्री के अभाव में अब विद्यालय की कोई विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं होगा । पौसरा के शैक्षिक समन्वयक श्री साधे लाल पटेल, एवं विद्यालय की शिक्षक- शिक्षिकाएं श्री सुनील बंजारे , श्रीमती सरिता सायसेरा, अनीता बंजारे प्रेम वल्लभ शुक्ला , बसंत कुमार पांडे , श्रीमती संध्या चतुर्वेदी आदि ने आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया।