“एक शाम राम के नाम’ पर जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजय शंकर मेहता का व्याख्यान और श्री हनुमान महापाठ 31 को , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

“एक शाम राम के नाम’ पर जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजय शंकर मेहता का व्याख्यान और श्री हनुमान महापाठ 31 को ,

हनुमान महापाठ समिति द्वारा रामनवमी के अवसर पर विगत 12 वर्षों से श्रीहनुमान महापाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में समिति द्वारा 13वें वर्ष 31 मार्च को शाम 6.30 बजे से पं. देवकीनंदन स्कूल मैदान में कार्यक्रम कराया जा रहा है। इसमें जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजय शंकर मेहता \”एक शाम राम के नाम’ विषय पर व्याख्यान देंगे। साथ ही श्रीहनुमान का महापाठ करेंगे।

इसकी तैयारी समिति ने शुरू कर दी है। समिति ने समय पर लोगों को पहुंचने कही है। तैयारी में नारायण आवटी, सुभाष अग्रवाल, रामकिशोर अग्रवाल, ललित पुजारा, चितरु अग्रवाल, महेश सुल्तानिया, सुरेश जाजोदिया, अनंत वाजपेयी सहित अन्य लगे हुए हैं। कार्यक्रम में सांसद अरुण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक धर्मजीत सिंह, अशोक अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल, रामअवतार अग्रवाल सहित अन्य शामिल होंगे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीहनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ होगा। प्रवचन के बाद श्रीहनुमान जी की आरती होगा। जीवन प्रबंधन गुरु पं. मेहता श्रीराम को केंद्र में रखकर परिवार प्रबंधन पर इस बार अपने विचार रखेंगे। इसमें वे बताएंगे कि परिवार की व्यवस्था भारत का गौरव है और भविष्य भी। श्रीराम रिश्ते और नाते निभाने में अद्भुत हैं। परिवार का जीवन एक चौराहा है, जहां से चार रास्ते निकलते हैं।

ऑनलाइन व्याख्यान गोल्ड बुक ऑफ वल्ड रिकाॅर्ड में हुआ है दर्ज

लॉकडाउन अवधि कें 24 से 31 मार्च तक 69 दिनों में 73 ऑनलाइन व्याख्यान देकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ। वर्ष 2009 में पं. मेहता पाकिस्तान के 8 नगरों में 9 दिनों में 13 व्याख्यान पाठ दिए थे। वर्ष 2012 में भारत के विभिन्न शहरों में 106 दिनों तक लगातार 108 व्याख्यान दिए। 2018 में 365 दिन में 256 दिन व्याख्यान दिए। अब तक देशभर सहित दुनिया के करीब 24 देशों में 130 विषयों पर 4500 से अधिक व्याख्यान दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *