बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं संग पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सुनी मन की बात , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं संग पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सुनी मन की बात ,

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 99वे संस्करण में अंग दान,महिला सशक्तिकरण, एवं विदेशों में भारत की सफलताओं पर हुई चर्चा।

आज प्रधान मंत्री के मन की बात के बात के 99वे संस्करण का बिलासपुर में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं ने सुना एवं इसमें पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल भी शामिल हुए। मीडिया से चर्चा करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री जी के मन की बात में सदैव हमें एक नई बात सीखने को मिलती है जो बहुत छोटी परंतु बहुत महत्पूर्ण होती है। अंग दान को लेकर आज प्रधान मंत्री जी ने आज लोगों को जागरूक करने का प्रयास ये अत्यन्त प्रसंशा योग्य है क्योंकि हमारे एक व्यक्ति के अंग दान से करीब 8-9 लोगों को नवजीवन मिल सकता है। आधुनिक मेडिकल साइंस के इस दौर में ऑर्गन डोनेशन, किसी को जीवन देने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है आज देश में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है. साल 2013 में हमारे देश में अंगदान के पांच हज़ार से भी कम मामले थे, लेकिन 2022 में ये संख्या बढ़कर, 15 हज़ार से अधिक हो गई है. ऑर्गन डोनेशन करने वाले व्यक्तियों ने उनके परिवार ने वाकई बहुत पुण्य का काम किया है “

विदेशों में भारत की सफलता के चर्चे

अमर अग्रवाल ने बताया कि मोदी जी रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भारत की सफलता के चर्चे हर तरफ गूंज रहे हैं. ‘‘इन दिनों पूरे विश्व में स्वच्छ ऊर्जा,रिन्यूएबल एनर्जी की खूब बात हो रही है. जब विश्व के लोगों से बात होती है तो वो इस क्षेत्र में भारत की अभूतपूर्व सफलता की ज़रूर चर्चा करते हैं. खासकर, भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, वो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. ’’

पीएम ने कहा, ‘‘हर देशवासी सौर ऊर्जा का महत्व भी समझ रहा है और क्लीन एनर्जी में अपना योगदान भी देना चाहता है. ‘सबका प्रयास’ की यही स्पीरिट आज भारत के सोलर मिशन को आगे बढ़ा रही है.’।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश, एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा आज भारत की बढ़ती क्षमता सामर्थ्य उभरते नए दृष्टिकोण से हमारी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है।

प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अजित सिंह भोगल, राजेश पांडेय ,संजय पाण्डेय ,धनसिंह सोलंकी जी ,महेंद्र वर्मा , प्रफुल्ल मिश्रा , संत सारथी ,मनीष चौहान, दुर्गेश सारथी ,दर्शन यादव ,रूपेश दुबे , सूरज पारचे, हेमू श्रीवास, अतुल सिहोते ,विरेंद्र उपाध्याय,मुकेश भारत, विशाल सारथी,सोहन सारथी ,ममता चतुर्वेदी, ममता सारथी, सावित्री सामन्त,यशोदा पटेल, वैष्णव अम्मा ,पुष्पा सारथी,सरोज यादव , एव पार्षद विजय यादव (बिज्जू) उपास्थि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *