गुरुआस्था न्यूज़
कमेलिंग और रेप : शादीशुदा महिला की फोटो में न्यूड तस्वीर लगा करता रहा दुष्कर्म , आरोपी कपड़ा व्यापारी शंकर जीवनानी गिरफ्तार
बिलासपुर – बुटिक चलाने वाली महिला से रेप करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने पहले महिला से दोस्ती की थी। फिर उसकी तस्वीर लेकर अश्लील तस्वीरों से एडिट किया और उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। महिला को धमका कर उसने एप्पल फोन खरीदवाया और एक लाख 80 हजार रुपए कीमती सोने की रिंग, वॉच सहित अन्य सामान भी ले लिए। फिर भी वह रुपयों की डिमांड करता रहा। तंग आकर महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस से कर दी। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तोरवा क्षेत्र की 39 वर्षीय शादीशुदा महिला बुटिक सेंटर चलाती है। करीब चार साल पहले उसकी पहचान शंकू उर्फ शंकर जीवनानी से हुई। इस दौरान युवक ने उससे दोस्ती की। दोनों आपस में बातचीत करते रहे। आरोप है कि जनवरी 2021 में शंकर ने महिला की तस्वीर खींच ली थी, जिसे अश्लील तस्वीरों से एडिट कर वह महिला को ब्लैकमेल करने लगा। उसे बदनाम करने की धमकी देकर उससे रेप किया। इसके बाद से वह अलग-अलग बहाने से महिला से उगाही करता रहा।
महिला बदनामी के डर से युवक की डिमांड पूरा करती रही। उसे एप्पल फोन खरीद कर दे दिया। एक लाख 80 हजार रुपए कीमती सोने की रिंग, वॉच, ब्लूटूथ वगैरह खरीदकर दिए। लेकिन, इसके बाद भी युवक रुपयों की डिमांड करता रहा। आखिरकार उसकी हरकतों से परेशान होकर महिला ने अपनी पति को आपबीती बताई। फिर मामले की शिकायत तोरवा थाने में की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ भयादोहन व दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
TI सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी शंकर जीवनानी कपड़ा व्यापारी है। कोतवाली क्षेत्र के करबला में उसकी कपड़े की दुकान है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक को भी पकड़ लिया है।