गुरुआस्था समाचार
कहते है इस बार घरों में नहीं घुसेगा बारिश का पानी ,
बिलासपुर – कहते है इस बार बारिश पानी घरों में नहीं घुसेगा। यह पानी नाले-नालियों के जरिए शहर से बाहर निकल जाएगा। इसके लिए नगर निगम सीमा के 75 प्रतिशत नाले-नालियों की सफाई की जा चुकी है। शेष नालियों की सफाई की जा रही है। यह काम मानसून आने से पहले हो जाएगा। महापौर रामशरण यादव और आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देश पर नाले-नालियों की सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में छोटे-बड़े 106 नाले-नालियां हैं। इन्हें बारहों महीने साफ किया जा रहा है। इस काम में नगर निगम का सफाई अमला लगा हुआ है। अब तक करीब 75 प्रतिशत नाले-नालियों की सफाई हो गई है। शुरुआत में इन नाले-नालियों से कई ट्रक मलबा निकल रहा था।
पहले नगर निगम बारिश आने से कुछ दिन पहले ही नाले-नालियों की सफाई कराता था। आधी-अधूरी सफाई होने के कारण नाले-नालियों में मलबा भरा रह जाता था। इसके चलते बारिश का पानी नाले-नालियों के ऊपर से बहते हुए सड़क पर आ जाता था और घरों में घुस जाता था। इससे नागरिकों को भारी परेशानी होती थी। नागरिकों की इस समस्या को महापौर यादव ने गंभीरता से लिया है। वे रोजाना नाले-नालियों की सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक से लेकर सफाई अमले को अच्छे से सफाई करने के निर्देश दिए जाते हैं। नाले-नालियों की अच्छी तरह से सफाई हो जाने से अब बरसाती पानी सड़क पर नहीं बहेगा। सीधे नाले-नालियों से होकर बरसाती पानी शहर से बाहर निकल जाएगा।
नाले-नालियां जाम होने के कारण ही बरसाती पानी सड़क से होकर घरों में घुस जाता था। अब ऐसी समस्या नहीं होगी। हम बारहों महीने सफाई करा रहे हैंं। इससे अब नाले-नालियों से कम मात्रा में मलबा निकल रहा है। बरसाती पानी नाले-नालियों से होकर शहर से बाहर निकल जाएगा। इससे नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।