पानठेला के आड में बसंत विहार गेट के सामने अंको का सट्टा पट्टी , गिरफतार ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

पानठेला के आड में बसंत विहार गेट के सामने अंको का सट्टा पट्टी , गिरफतार  

बिलासपुर – जिले में चल रहे अवैध सट्टा करोबार पर नकले कसने के लिये पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों को गंभीरता से लेते हुये अवैध जुआ सट्टा पतासाजी हेतु तत्काल टीम का गठन कर अवैध जुआ सट्टा के पतासाजी हेतु टीम थाना क्षेत्र में रवाना किया गया

पतासाजी के दौरान टीम को सूचना मिला की बसंत विहार विहार चौक के पास सुरेन्द्र मिश्रा नामक एक व्यक्ति अपने पानठेला के आड में अंको का सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिला रहा है, सूचना पर टीम द्वारा तत्काल मौका पर पहुंचकर दबिश देकर सुरेन्द्र मिश्रा नामक व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो एक्स्ट्रा इनकम कमाने के लालच में आदतन खाईवाल महेश कमलानी के पत्नि रूचि कमलानी के लिये सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाना बताया, तथा सट्टा पट्टी से प्राप्त रकम को कभी नगदी तो कभी फोन के माध्यम से रूचि कमलानी के भारतीय स्टेट बैंक के खाता मे देना बताया

जिससे आरोपी सुरेन्द्र मिश्रा पिता पितृदेव मिश्रा उम्र 36 साल साकिन बसंत विहार गेट के सामने लिंगियाडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से अंको का लिखा सट्टा पट्टी, नगदी रकम 1140 रू, एक नग विवों कंपनी का मोबाईल फोन जप्त कर आदतन खाईवाल की पत्नि रूचि कमलानी पति महेश कमलानी उम्र 30 साल साकिन अनंता होम्स मोपका चौक थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. से पूछताछ करने पर पति के बाहर होने से जीवन निर्वाह के लिये सुरेन्द्र मिश्रा से सट्टा पट्टी लिखवाना बताई, और सट्टा का नगदी रकम को खर्च होना बताते हुये बचत रकम 1200 रू को पेश करने पर जप्त किया गया है, तथा सट्टा पट्टी का ऑनलॉईन प्राप्त रकम 1,57,054 रू अपने भारतीय स्टेट बैंक के खाता में होना बताई है, जिसे फिज करने हेतु शाखा प्रबंधक को प्रतिवेदन भेजा गया ।

कार्यावाही में थाना प्रभारी निरी. फैजूल होदा शाह, प्रधान आर विनोद यादव, आर विवेक राय, संजीव जांगडे एवं महिला आर जिज्ञासा कौशिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *