गुरुआस्था समाचार
हिंदूवादी संगठनों ने 13 जुलाई को जन आक्रोश रैली निकालने का किया ऐलान ,लव जिहाद का विरोध करते हुए तोरवा थाने का किया था घेराव
बिलासपुर – हिंदूवादी संगठनों ने 13 जुलाई को जन आक्रोश रैली निकालने का ऐलान किया है। नेताओं का आरोप है कि बीते दिनों उन्होंने लव जिहाद का विरोध करते हुए तोरवा थाने का घेराव किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। पदाधिकारी इस केस को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, तोरवा के पटेल मोहल्ला निवासी रेलकर्मी की 19 वर्षीय युवती, अन्नपूर्णा विहार कॉलोनी निवासी आफताब हुसैन के साथ भागकर चली गई थी। इस मामले में एक जुलाई को युवती के पिता और परिजन सहित हिंदूवादी संगठन तोरवा थाने का घेराव करने पहुंचे थे। उनका आरोप था कि युवक, उसकी बहन और मां यह जानते हुए भी कि दोनों अलग-अलग धर्म से हैं। फिर भी दोनों ने धर्मावलंबियों के बीच दुर्भावना फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी थी
दूसरी, तरफ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक और युवती को बरामद कर लिया। थाने लाने के बाद उनका अलग-अलग बयान दर्ज किया, जिसमें युवती ने अपनी मर्जी से युवक के साथ जाने की बात कही। युवती के इस बयान के बाद ही पुलिस ने थाने का घेराव कर हंगामा मचाने वालों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
अपराधियों को साथ देने का आरोप
पुलिस की एफआईआर दर्ज करने के बाद मंगलवार को हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां उन्होंने कलेक्टर सौरभ कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें बताया गया है कि पूरी घटना की सच्चाई पुलिस को बताने के बाद भी दुर्भावनापूवर्क कार्रवाई की गई है। दो धर्मों के इस विवाद को तूल देने के लिए पुलिस ने पीड़ित पिता के साथ गए लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस का यह रवैया दुर्भाग्यजनक है, जिससे शहर के सभी सनातनी व हिन्दू संगठन के पदाधिकारी भी हैरान हैं। पुलिस पीड़ित परिवार की बजाए अपराधी परिवार के साथ खड़ी नजर आ रही है। ऐसे में पुलिस के प्रति जनता का विश्वासउठ रहा है। पदाधिकारियों ने इस केस की निष्पक्ष जांच करने और हिंदूवादी संगठन के लोगों के खिलाफ दर्ज केस को खत्म करने की मांग की है। दो दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने जन आक्रोश रैली निकालकर एसपी ऑफिस का घेराव करने और गिरफ्तारी देने की चेतावनी दी है।