स्व सुरुज बाई खांडे बाड़ा बहतराई में मनाई गई गुरु घासीदास जयंती , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

स्व सुरुज बाई खांडे बाड़ा बहतराई में मनाई गई गुरु घासीदास जयंती ,

नाग नागिन पारा बहतराई बिलासपुर में स्व सुरुज बाई खांडे बाड़ा में आज संत गुरु घासीदास जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस छग बृजेश साहू एवम विशिष्ठ अतिथि छग पिछड़ा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी श्याम मूरत कौशिक,scstobcmin महासंघ के ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष क्रांति साहू, छग पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कौशिक, सामाजिक कार्यकर्ता डा संतोष साहू, ओबीसी महासभा के जनक राम साहू, डा दीप्ति धुरंधर, अन्नपूर्णा ध्रुव,scstobcmin महासंघ प्रमुख सुरेश दिवाकर, महासंघ एससी विंग के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम टंडन, डा विद्या ठाकुर, रामसिंग साहब, चैतराम अहिरवार, होरीलाल अहिरवार, एवम डा रघु साहू थे।

कार्यक्रम का आयोजक स्व सुरुज बाई खांडे के पति लखन लाल खांडे संचालन एवम आभार प्रदर्शन डा रघु साहू ने किया। मुख्य अतिथि बृजेश साहू ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा जी ने मानवता समता मूलक समाज की स्थापना एवम अंध विश्वास, पाखंड आडंबर शोषण अत्याचार का खुला विरोध का कार्य आजीवन किया। आज हमे उनके बताए रास्ते पर चलकर उनके सपनों का छग बनाने का कार्य करना होगा। सभा को श्याम मूरत कौशिक, क्रांति साहू, दिलीप कौशिक, सुरेश दिवाकर, राधेश्याम टंडन, डा दीप्ति धुरंधर, राम सिंह, जनक राम साहू एवम अन्न पूर्णा ध्रुव डा विद्या ठाकुर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में विजय स्तंभ में ध्वजा रोहन एवम पूज्य बाबा गुरु घासीदास बाबा जी को माल्यार्पण के साथ शुरू किया गया। इस अवसर पर पंथी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। क्रायक्रम में स्व सुरुज बाई खांडे जी परिवार के सभी सदस्य एवम मोहल्ले के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *