कोरोना अलर्ट : पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग,विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

कोरोना अलर्ट : पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग,विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू ,

: दुनिया भर के देशों में कोरोना वायरस के ताजा हमले को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। देश में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 के सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग बुलाई है। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद रहे। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मौजूदा तैयारियों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।

स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में दी जानकारी

इससे पहले गुरुवार को लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना संकट से निपटने के सरकार के उपायों की जानकारी दी है। उन्होंने चीन से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 से निपटने के लिए तीन उपाय बताए। उन्होंने कहा कि हमें विदेशों सेआनेवाले लोगों की जांच करनी होगी, सभी को मास्क लगाना होगा और लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए यह पता लगाना होगा कि कोई नया वैरिएंट तो नहीं आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की बात नहीं है और दूसरे देशों के मुकाबले भारत में स्थिति अच्छी है।

सावधानी और सतर्कता जरुरी

केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं। देश भर के हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। वहीं सभी लोगों से मास्क पहनने और बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया गया है। अबी किसी तरह के लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *