गुरुआस्था समाचार
3 मंजिला बिल्डिंग गिरने की मुख्य वजह की जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग
बिलासपुर – 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने की मुख्य वजह की जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। सिविल इंजीनियर के अनुसार इमारत की नींव से लगकर उसकी गहराई से ज्यादा खुदाई करना इस हादसे की वजह है। इस घटना का सीसीटीवी VIDEO भी सामने आया है, जिसमें चंद सेकंड में इमारत भराभर कर गिरती हुई दिखाई दे रही है।
शनिवार सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला चौक के पास यहा हादसा हुआ था। घटना करीब 6:15 बजे के आसपास की है। यहां एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। भवन में मेडिकल स्टोर व ज्वेलरी की दुकान संचालित थी। हालांकि, हादसे के वक्त वहां कोई नहीं था और दुकान बंद थी। इस वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
बिल्डिंग के ठीक नीचे नगर निगम के ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। पिछले एक माह से यह काम चल रहा है। जिस जगह पर बिल्डिंग गिरी है, वह सड़क से लगी हुई है। नाले को जोड़ने के लिए यहां बीच सड़क में कलवर्ट बनाने का काम चल रहा है, जिसके लिए करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है और दोनों तरफ से नाले को जोड़ने का काम किया जा रहा है।
इसके चलते भवन के एकदम साइड से लगकर 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस हादसे पर सिविल इंजीनियर आकाश कुमार सिंह का कहना है कि भवन की नींव तीन से चार फीट रही होगी। उसके नीचे ज्यादा गहरी खुदाई से नींव हिल गई और यह हादसा हुआ।
भवन मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि जब नाला निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी, तब उन्होंने ठेकेदार और उनके कर्मचारियों को गड्ढा ज्यादा गहरा होने की शिकायत की थी। लेकिन, उन्होंने कह दिया कि नाला बनाने के लिए जितनी जरूरत है। उतनी ही खुदाई की जा रही है। इससे उसके भवन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए वे लोग निश्चिंत हो गए थे।
इस बेतरतीब निर्माण के लिए नगर निगम के जोन कमिश्नर, इंजीनियर और ठेकेदार को दोषी माना जा रहा है। क्योंकि, जब नाला बनाने के लिए भवन से लगे हुए गहरी खुदाई की जा रही थी, तभी इसका ध्यान रखना था। भवन की इमारत और नींव पर गहरी खुदाई से लैंड स्लाइडिंग होने की आशंका पहले से थी। फिर भी किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और यह हादसा हो गया।