गुरुआस्था समाचार
सावधान : बिलासपुर में तेजी से फैल रहा संक्रमण, 24 घंटे के भीतर मिले 37 मरीज, 210 पहुंचा एक्टिव केस ,
बिलासपुर – मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या 37 रही है, जो कुल 548 जांच के बाद मिले हैं। नए संक्रमितों में इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस व ग्रीन पार्क कालोनी निवासी प्रीतिंकर दिवाकर भी शामिल हैं। वहीं जिले में कोरोना की संक्रमण दर सात प्रतिशत के ऊपर चल रही है। साफ है कि लापरवाही की दशा में स्थिति बिगड़ सकती है। वहीं राज्य शासन के निर्देश के बाद जिले में भी कोरोना अलर्ट कर दिया गया है। बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मिले पाजिटिव में जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर भी शामिल है।
हालांकि अधिकारियों के मुताबिक जिले में संक्रमण की स्थिति अभी भी नियंत्रण में है। पर यह स्थिति अब कभी भी बिगड़ सकती है, क्योंकि प्रदेश व देश के अन्य शहरों में इसी अनुपात में मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। ऐसे में कभी भी कोरोना के मामले बढ़ जाने की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता। इधर राज्य सरकार ने भी कोरोना महामारी को लेकर आपात बैठक कर सभी जिलों को कोरोना से लड़ने के लिए सभी संसाधन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही कहा गया है कि कोरोना नियंत्रण का कार्य पूरी तरह से अलर्ट मोड में किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चिंता इस बात की है कि बाजार में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ने लगी है। ऐसे में यदि लोग लापरवाही करते हैं तो दोबारा गंभीर परिणाम सामने आ सकते हंै। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों को सलाह दी है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करंे और इस महामारी को बढ़ने से रोकें, अन्यथा इसके परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर मूलत: बिलासपुर के रहने वाले हैं और वे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस रहे हैं। उनका निवास यहां ग्रीन पार्क कालोनी में है। वहीं, जस्टिस दिवाकर की कोरोना जांच गुरुग्राम स्थित पैथोलाजी लैब में हुई थी। उनका सैंपल 16 अप्रैल को लिया गया था। जबकि रिपोर्ट मंगलवार को आई।
मास्क पहनें व भीड़ वाली जगह में जाने से बचें
सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव का कहना है कि यदि इस दौरान गाइड-लाइन का पालन किया जाता है तो आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सकता है। लेकिन, जिलेवासियों को अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनना होगा और भीड़ वाली जगह में जाने से बचना होगा।
इन क्षेत्रों से मिले मरीज
स्वास्तिक अस्पताल हेमूनगर, विनोबा नगर, जब्बाल गली नेहरू नगर, लिंगियाडीह, अपोलो अस्पताल, पोस्ट आफिस के पास तिलक नगर, ग्रीन पार्क कालोनी, दर्रीघाट, रिस्दा, देवगांव मस्तूरी, टेकारी मस्तूरी, बोड़सरा मस्तूरी, पहाड़ीपारा रतनपुर, मदनपुर कोटा, सोनारपारा रतनपुर, पेंडारी मस्तूरी, बेलगहना कोटा, क्रांति नगर, इंदिरा विहार, मंगला, एसबीआइ कालोनी, कृष्णा विहार, कोनी, मुंगेली नाका, बैमा-नगोई।