पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ढाई लाख का नशीली दवा, इंजेक्शन जब्त 3 नाबालिग समेंत 5 गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था न्यूज़

गुरुआस्था न्यूज़

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ढाई लाख का नशीली दवा, इंजेक्शन जब्त 3 नाबालिग समेंत 5 गिरफ्तार

बिलासपुर- एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट बिलासपुर एवं थाना सिविल लाइन ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बाकी है। पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 5 आरोपीयों के कब्जे से 12.500 नग नाइट्रा टेबलेट, 1937 नग नशीली इंजेक्शन, 480 नग एविल इंजेक्शन, बिकी रकम 27 हजार रू, 4 नग मोबाईल, कुल कीमती करीबन 250,000 रू ० की संपत्ति जप्त किया है।

एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट और सिविल लाईन थाना से एक टीम कार्यवाही हेतु लगाई गई थी। टीम ने दो अलग – अलग स्थानों पर रेड कर भारी मात्रा में नाइट्रा टेबलेट, नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपीयों को पकड़ा गया। टीम द्वारा जिन दो स्थानों पर कार्यवाही की है उसमे पहला 21 मार्च की है जिसमे मुखबीर से सूचना मिली कि मिनी बस्ती जरहाभाठा की रहने वाली पल्लवी जांगडे चंदेला नगर में एक किराये का मकान लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अवैध नशीली टेबलेट एवं इंजेक्सन बिक्री कर रहे है।

सूचना पर मुखबीर के बताये पते चंदेला नगर पहुंचकर घेराबंदी कर चंदेला नगर के मकान नं ० एम आई जी बी -87 में रेड कार्रवाई की गई। यहां तीन सदेही मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 01. पल्लवी जांगड़े 02. संजू टण्डन बताया साथ मे एक नाबालिग भी मिला। तलाशी लेने पर आरोपीया पत्सवी जागडे के कब्जे से Nitrazepam Tablets IP Nitroswam 10 tablet कुल 8000 नग टेबलेट तथा आरोपी संजू टण्डन के कब्जे से rexogesic 2ml ampoule buprenorphine injection कुल 455 नग व एक नाबालिग के कब्जे से rexogesic 2ml ampoule bupremorphine injection कुल 308 नग जब्त आया गया। जिसकी कीमत 27000 रूपये तथा 02 नग मोबाईल, कुल किमती मशरूका 1 लाख 27 हजार 490 रू जप्त किया गया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। तीनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

इसी तरह 21 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला अपने घर मिनी बस्ती जरहाभांटा में अवैध मादक पदार्थ बिक्री कर रही है। सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी कर एक नाबालिग लड़की को पकड़ा, जिसने अपने नाम पता पूछने पर मिनी बस्ती रहना बतायी। उसके घर के पास एक नाबालिग लड़का भी मिला, जिसे पकड़ कर टीम द्वारा घर की तलाशी लेने पर नाबालिग लड़के के कब्जे से NITROSUN – 10- 10 MG टेबलेट कुल 4500 नग एवं नाबालिग लड़की के कब्जे से ( 1 ) BUPRENORPHINE TUPRINE INJECTION- 1173 नग ( 2 ) AVIL INJECTION 10 ML . 460 नग तथा एक नग आई फोन मोबाईल कुल कीमती 1,14.904 रूपये जप्त किया गया। दोनो नाबालिग के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया गया है।

दोनो नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। इस तरह एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट बिलासपुर तथा थाना सिविल लाईन टीम द्वारा दो अलग – अलग मामलों में कुल Nitrazepam Tablets कुल 12.500 नग , rexogesic Injection कुल 763 नग BUPRENORPHINE INJECTION . 1173 नग ( 2 ) AVIL INJECTION 460 नग तथा 04 नग मोबाईल कुल कीमती करीबन 2.50,000 रूपये सायबर यूनिट बिलासपुर द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है । जिसकी बाजार बिकी मुल्य करीबन 6,50,000 / रू की सम्पत्ति जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *