गुरुआस्था समाचार
अखंड भारत था, और आगे भी बनेगा 15 सालों में यह काम कैसे करना है, उसकी समीक्षा की जाएगी- केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप,
छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता पखवाड़े के तहत आकांक्षी जिलों की समीक्षा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा कांकेर और देवू सिंह चौहान दंतेवाड़ा में आकांक्षी जिलों की समीक्षा करने के लिए सोमवार सुबह पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री देवूसिंह चौहान ने कहा कि जब भी विकास की बात होती है, तो कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति पर उतर आती है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के 15 सालों में अखंड भारत के बयान पर सिंह ने कहा कि अखंड भारत था और आगे भी बनेगा। 15 सालों में यह काम कैसे करना है, उसकी समीक्षा की जाएगी।
नकारात्मक राजनीति के कारण देश की सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस अब छोटे से भाग में सिमट गई है। चौहान से जब यह सवाल किया गया कि आकांक्षी जिलों के फंड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, तो उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों की चिंता मुख्यमंत्री बघेल से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। आकांक्षी जिलों में काफी काम हुआ है। जो काम बचा है, उसकी समीक्षा की जा रही है और उसे पूरा करने की दिशा में केंद्र सरकार काम करेगी।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि आकांक्षी जिलों की समीक्षा करेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे कि कौन सा विभाग पिछड़ रहा है, क्या समस्या है, विकास कार्यों की क्या स्थिति है, जिलों में किस चीज की आवश्यकता है, इस पर चर्चा होगी। महंगाई को लेकर सिंह ने कहा कि जिस तरह से यूक्रेन और रूस का युद्ध चल रहा है, उसका असर महंगाई पर पड़ रहा है।
उद्योगों में कोयले की कमी पर उन्होंने कहा कि उद्योगों को कोयला क्यों नहीं मिल रहा है, यह समझ से परे है। कोयला मंत्री से बात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि कोयले की कोई कमी नहीं है, बल्कि अधिकता में है। राज्य सरकार और उद्योग जितना कोयला मांगेंगे, उतना देंगे।